बागेश्वर धाम में क्या होता है। Bageshwar dham me kya hota hai
प्रेम से बोलो जय श्री राम जय बागेश्वर धाम
![]() |
bageshwar dham sarkar |
बागेश्वर धाम में आपकी हर समस्या का समाधान मिलता है। आपके जीवन में हो रहे हर उत्तल पुथल, हर समस्या का समाधान स्वयंभू हनुमान बालाजी सरकार के पास है। बागेश्वर धाम में हनुमान जी का एक मंदिर है जो अपने आप में एक सिद्ध पीठ है। हनुमान मंदिर के ठीक सामने भोलेनाथ का एक मंदिर है। हनुमान मंदिर के ठीक दाएं और एक वृक्ष में प्रेतराज सरकार विराजमान है। और हनुमान जी के ठीक पीछे सन्यासी बाबा की समाधि स्थल है। और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज हैं। जो बचपन से ही बागेश्वर धाम सरकार के लिए अपने आप को समर्पित कर चुके हैं। और बालाजी की ऐसी कृपा उन पर हुई की श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी को बालाजी ने अष्ट सिद्धि नव निधि देकर केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी प्रख्यात कर दिया।
अगर आप बागेश्वर धाम जाते हैं तो सबसे पहले आपको बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगानी होती है। जब तक आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हो जाती तब तक आपको लहसुन, प्याज एवं मांसाहारी भोजन, मदिरापान इत्यादि नहीं करना होता है।
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए लाल, पीले एवं काले कपड़े के साथ लौंग एवं नारियल का उपयोग किया जाता है।
अगर आप भूत बाधा से ग्रसित हैं तो आपको काले कपड़े के साथ लौंग एवं नारियल लेना होता है।
अगर शादी विवाह में परेशानी आ रही है तो पीले कपड़े के साथ लौंग एवं नारियल लेना होता है।
अन्य सभी समस्याओं के लिए लाल वस्त्र के साथ लौंग एवं नारियल लेना होता है।
जब आप बागेश्वर धाम जाएंगे तो मंदिर के बाहर बहुत सारे दुकान लगे हैं जहां आप नारियल खरीदने जाएंगे तो दुकानदार आपको नारियल के साथ कपड़ा और लौंग बांध कर दे देंगे। लौंग एवं नारियल को कपड़े में बांधकर अपने हाथ में रखें और सबसे पहले मंदिर की 21 या 11 बार अपने सामर्थ्य अनुसार परिक्रमा करें। मंदिर की परिक्रमा करते समय आपको "सीताराम जय हनुमान" बोलते रहना है।
मंदिर की एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 5 से 10 मिनट लग सकते हैं। जब आपकी 11 या 21 परिक्रमा पूरी हो जाए तब आप मंदिर में प्रवेश करें। लगभग 20 से 30 सीढ़ियां चढ़ने के बाद बालाजी के मंदिर के चारों ओर लगे बैरियर में काफी सारे नारियल बंधे दिख जाएंगे। आपको अपने हाथ में नारियल लेना है बालाजी की और सिर झुका कर आपकी जो भी समस्या है बालाजी से कहें और उस नारियल को वहीं किसी बैरियर में बांध दें।
अगर आप चाहें तो बालाजी के दर्शन कर उनकी पूजा भी कर सकते हैं। अब आपकी अर्जी लग गई है। अब आपको 21 पेशी करना है। मतलब अब आपको 21 बार मंगलवार या शनिवार के दिन बागेश्वर धाम आना है। और हर बार 11 या 21 परिक्रमा करना है। आपकी 21 पेशी पूरा होते-होते आपके समस्या का समाधान भी हो जाता है। इस बीच आप बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा लगाए जाने वाले दिव्य दरबारों में भाग लें। वैसे तो अर्जी लगा देने के बाद अगर आप सही से नियम का पालन करते हैं अर्जी लगाने के बाद लहसुन, प्याज, मांसाहारी भोजन एवं मदिरापान अगर बंद कर देते हैं तो ऐसे ही आपकी समस्या का समाधान हो जाता है।
लेकिन अगर आपको चमत्कार देखना है। तो आप बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा लगाए जाने वाले दिव्य दरबारों में भाग लें। वहां लाखों की संख्या में भीड़ रहती है। उन लाखों लोगों के बीच जिस की अर्जी स्वीकार हो जाती है बालाजी सरकार धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी को प्रेरणा देते हैं और धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी आपको लाखों के बीच में से आपके नाम लेकर आपको बुला लेते हैं और फिर आपका एक पर्चा बनता है। धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी खुद उस पर्चे में आपकी हर समस्या लिखते हैं और आपकी हर समस्या बिना कुछ पूछे आपको बता देते हैं और उसका समाधान कैसे निकलेगा यह भी बता देते हैं।
अगर आपका पर्चा एक बार बन जाता है, तो यह समझ लें कि आपका समस्या का समाधान हो चुका है। क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा जो एक बार पर्चे में लिख दिया जाता है वह हंड्रेड परसेंट सही होता है। आज तक एक भी ऐसा पर्चा नहीं मिला जो सच ना हुआ हो। सब स्वयंभू हनुमान बालाजी सरकार की कृपा है।
धीरेंद्र कृष्ण महाराज से मिलने के लिए या पर्चा बनाने के लिए पहला प्रक्रिया तो मैंने बता दिया है की धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा लगाए जाने वाले दिव्य दरबारों में आप भाग ले सकते हैं। लेकिन उन दिव्य दरबारों में आपका परिचय बनेगा यह संभावना बहुत कम है, क्योंकि उस दरबार में लाखों की संख्या में भीड़ रहती है और हर किसी की अर्जी स्वीकार हो और परिचय बन जाए यह संभव नहीं है। तो फिर आप सोच रहे होंगे कि जल्दी से जल्दी मेरा परिचय कैसे बन जाए। तो मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम में कोई शॉर्टकट प्रक्रिया नहीं है। अगर आप बागेश्वर धाम सरकार से मिलना चाहते हैं तो एक और माध्यम है जिससे आप मिल सकते हैं।
बागेश्वर धाम सरकार द्वारा भीड़ को देखते हुए टोकन की व्यवस्था की गई है। अर्थात टोकन के माध्यम से आप धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी से मिल सकते हैं। लेकिन बागेश्वर धाम में टोकन मिलना इतना आसान भी नहीं है। अगर आप अभी टोकन के लिए नंबर लगाने जाते हैं तो आपका नंबर आते-आते 1 साल भी लग सकते हैं। क्योंकि बागेश्वर धाम में भक्तों की संख्या करोड़ों में है और करोड़ों लोग टोकन के लिए अप्लाई करते हैं। इसलिए आपका नंबर आने में सालों लग सकते हैं। इसलिए आपको टोकन के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करना है। मैंने जो प्रक्रिया आपको ऊपर बताई है। उनका पालन करें। बागेश्वर धाम जाकर अपनी अर्जी लगाएं। पेसी प्रारंभ कर दें। निश्चित ही बागेश्वर धाम की कृपा आप पर बरसेगी।
अगर आप बागेश्वर धाम आने में असमर्थ हैं। तो आप अपने घर से भी अर्जी लगा सकते हैं। बागेश्वर धाम का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल बागेश्वर धाम सरकार पर जाएं और धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा लगाए जाने वाले दिव्य दरबारों के लाइव वीडियोस को देखें। वीडियो के अंत में धीरेंद्र कृष्ण महाराज द्वारा सामूहिक अर्जी लगाई जाती है। आप अपने घर से ही सामूहिक अर्जी में भाग लें। लहसुन प्याज बंद रखें। और बालाजी का ध्यान करें। अगर आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है। तो लगातार तीन दिन आपको सपने में बंदर दिखेंगे। तो आपको समझ लेना है कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है। फिर आप बागेश्वर धाम आना शुरू कर दें।
मैं इतना कुछ आपको बता पा रहा हूं क्योंकि मैं खुद बागेश्वर धाम गया हूं। अपनी अर्जी लेकर मैंने वहां पर अर्जी बांधी है। और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर से मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
आप मेरे द्वारा बनाया गया यह वीडियो देख सकते हैं। जिसका लिंक में नीचे दे रहा हूं।